सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की तरफ से पेश फ्री डिजिटल मेकओवर

Free digital makeover presented by celebrity makeup artist
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की तरफ से पेश फ्री डिजिटल मेकओवर
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की तरफ से पेश फ्री डिजिटल मेकओवर
हाईलाइट
  • सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की तरफ से पेश फ्री डिजिटल मेकओवर

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। ब्यूटी इंडस्ट्री में आजकल डिजिटल दुनिया का बोलबाला है, खासकर ब्यूटी फिल्टर्स को लेकर लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोग अपना अधिकांश समय अपने फोन के साथ ही बिता रहे हैं।

हालिया ब्यूटी ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने इंस्टाग्राम के लिए एक तकनीक-संचालित विज्ञापन स्टूडियो ग्राफिक्सस्टोरी के साथ थ्री एयर ब्यूटी फिल्टर्स की अवधारणा तैयार की है।

तो अब आप अपने मूड को बेहतर बनाने के लिए इन ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं :

मैटेलिक स्मोक

कान्स में अभिनेत्री सोनम कपूर के लुक से प्रेरित एक क्लासिक रीक्रिएशन।

सनसेट ग्लो

एक ग्लास स्किन ग्लो इफेक्ट के साथ आंखों पर सूर्यास्त के समय की लालिमा की एक झलक।

द लाइनर ऑन फ्लिक

कैट-आई लुक पाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।

नम्रता सोनी के मुताबिक, मैं सेल्फी के बजाय ई-मेकअप की बढ़ती लोकप्रियता पर गौर फरमा रही हूं। ब्रांड्स के साथ ही इंफ्लूएनसर्स, मेकअप की दुनिया में अधिक भरोसेमंद बने रहने के लिए ई-मेकअप ऑप्शन में अलग-अलग फिल्टर्स को अपना रहे हैं और इन कस्टमाइज्ड ब्यूटी फिल्टर्स के साथ दर्शकों की इच्छाओं को प्रभावपूर्ण तरीके से पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

दर्शकों को पहली बार यह अनुभव कराने के लिए कि कलाकारों की प्रस्तुति का प्रभाव उन पर कैसा रहेगा, इसके लिए हैशटैगनैमग्लो का सहारा लिया जा सकता है, जिस पर बस एक क्लिक करने की आवश्यकता है। हर फिल्टर के साइड में कंट्रोलर की सुविधा होगी जिसकी मदद से इफेक्ट्स को अपनी सुविधानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है।

Created On :   15 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story