ट्विटर पर दिख रहा दोस्ताना, क्या कप्पू और डॉ गुलाटी के बीच हो गया है पैचअप? 

Friend on Twitter, is there a patch between Pappu and Dr. Holly?
ट्विटर पर दिख रहा दोस्ताना, क्या कप्पू और डॉ गुलाटी के बीच हो गया है पैचअप? 
ट्विटर पर दिख रहा दोस्ताना, क्या कप्पू और डॉ गुलाटी के बीच हो गया है पैचअप? 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रवर की दुश्मनी किसी से नहीं छुपी है, जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ, तो दोनों खुल कर एक दूसरे को लेकर बयान दे रहे थे। दोनों का ट्विटर बयानों से भरा पड़ा था। लेकिन इस बार उनका ट्विटर अकाउंट उनके बीच बात-चीत का जरिया बनता दिख रहा है। लेकिन ये बातचीत तीखी नहीं बल्की उनकी दोस्ती की एक नई शुरूवात की ओर इशारा कर रही है। 

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने जब सुनील से पूछा कि वो कपिल शर्मा की आनेवाली फिल्‍म "फिरंगी" के बारे में कुछ कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा, "All The Best" बता दें कि कपिल ने जिस वक्‍त इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू की थी उस वक्‍त सुनील इस शो का हिस्‍सा थे। 

वहीं सुनील के बर्थडे पर जब कपिल शर्मा ने उन्‍हें विश किया था तो उन्‍होंने इसका रिप्‍लाई किया था। दोनों की बीच इस तरह बात होना एक अच्छी बात है। 

दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही मानते हैं। कपिल शर्मा तो अक्सर ये कहते हुए मिल जाते हैं कि सुनील ग्रोवर उनके काफी अच्छे दोस्त हैं और वो उनके मुलाकात भी करते रहते हैं। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने भी अपने एक मैसेज से साफ कर दिया है कि हर हालात में वो कपिल शर्मा को अच्छा होते हुए ही देखना चाहते हैं।
 

Created On :   26 Aug 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story