ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर बेटी रिद्धिमा, दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश

Friend Rakesh Roshan gave a message on Rishi Kapoors 68th birth anniversary, daughter Riddhima
ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर बेटी रिद्धिमा, दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश
ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर बेटी रिद्धिमा, दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश
हाईलाइट
  • ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर बेटी रिद्धिमा
  • दोस्त राकेश रोशन ने दिया संदेश

मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस) दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक खास संदेश साझा किया है।

अपने पिता के साथ की तस्वीरों को साझा करते हुए उसके कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा, पापा, वे कहते हैं कि जब आप किसी को खो देते हैं, तो आप उसके बिना नहीं रह सकते, आपका दिल बुरी तरह टूट जाएगा! लेकिन मुझे पता है कि आप इस टूटे हुए दिल में भी रह रहे हैं और हमेशा रहेंगे!

इसमें मां नीतू कपूर, भाई रणबीर कपूर और बेटी समारा की भी कुछ तस्वीरे हैं, जिनके साथ ऋषि नजर आ रहे हैं।

रिद्धिमा ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, मुझे पता है कि आप हम सभी को देख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा सिखाए गए मूल्यों का पालन कर रहे हैं! आपने मुझे करुणा का उपहार दिया, मुझे रिश्तों का महत्व बताया और मुझे वह व्यक्ति बना दिया जो मैं आज हूं! मैं आपको हर दिन याद करती हूं और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। आपके लिए जश्न मनाते हुए, आज और हर दिन, जन्मदिन मुबारक।

अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन ने भी ऋषि कपूर की याद में एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, चिंटू जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपकी याद आ रही है कि आप जहां भी हों खुश रहें।

ऋषि कपूर का इस साल 30 अप्रैल को ल्यूकेमिया के कारण निधन हो गया था।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story