गैल गडोट नहीं करतीं निजी जेट का इस्तेमाल
- गैल गडोट नहीं करतीं निजी जेट का इस्तेमाल
लॉस एंजिलिस, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री गैल गडोट यात्रा करने के लिए निजी जेट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। ऐसा कर वह पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देती हैं ताकि अपनी दो बेटियों एल्मा (8) और माया (2) के लिए अपने ग्रह (पृथ्वी) को बचा सकें।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गैल ने पीपुल मैगजीन से कहा, मेरे ख्याल से रोल मॉडल बनना और वास्तव में वही काम करना और उन्हें दिखाना कि यह कैसे किया जाता है, यह बड़ी बात है, क्योंकि तब वह उनके जीवन का भी हिस्सा बनता है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करें, जब हम फिल्मों का प्रमोशन करते हैं तब निजी जेट से यात्रा न करें, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, उसके लिए जितना हो सके, उतना योगदान दें।
Created On :   19 Jan 2020 11:00 AM IST