सलमान खान को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- जोधपुर में मार डालूंगा 

gangster threatened Salman Khan,said- will kill him in Jodhpur
सलमान खान को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- जोधपुर में मार डालूंगा 
सलमान खान को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- जोधपुर में मार डालूंगा 

डिजिटल डेस्क,जोधपुर। कहते सलमान खान का बॉलीवुड में एक तरफा राज चलता है। उनके कहने पर फ्लॉप एक्टर-एक्ट्रेस को काम भी मिलता और उनके कहने पर कई लोगों का करियर दांव पर भी लगा है। इसलिए जिसे भी इस इंडस्ट्री में रहना होता है वो सलमान से पंगा नहीं लेना चाहता है। उनकी फिल्म रिलीज के आस-पास कोई भी अपनी फिल्म रिलीज करने से डरता है। बॉलीवुड के इस टाइगर आगे कोई डर से तो कोई इज्जत से झुक जाता हैं, लेकिन टाइगर को राजस्थान के एक गैंगेस्टर ने जान से मारने की धमकी दे डाली है। गैंगेस्टर का नाम लॉरेंस बिश्नोई हैं। 

शुक्रवार को बिश्‍नोई को कोर्ट में पेशी के पुलिस लेकर आई थी, उसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी। धमकी देते हुए बिश्नोई कह रहा है, "सलमान खान को जब यहीं जोधपुर में मारेंगे तब पता लग जाएगा उनको। अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है। बिना मतलब ही मुझे इस केस में फंसाया गया है।"

                                       Image result for salman khan and gangster bishnoi

क्यों दी धमकी?

गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है। शुक्रवार को हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामलों के आरोपी बिश्नोई को जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया। इसे लेकर ही जब उससे सवाल पूछा गया तो उसने कहा, "वैसे तो मैं छात्र नेता हूं। पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम करेंगे, कुछ खुलकर करेंगे। अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में।"

आपको बता दें कि सलमान खान के जरिए काले हिरणों का शिकार के मामले के बाद ही उनसे बिश्नोई समाज नाराज है। गैंगस्टर भी बिश्नोई समाज का सदस्य है। इसलिए इस मामले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि बुधवार को सलमान खान काले हिरणों के शिकार मामले में कोर्ट में पेश होने जोधपुर पहुंचे थे। 1998 में हुए इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं। ये सभी कलाकार उस वक्त राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे। 

                                           Image result for salman khan and gangster bishnoi

काला हिरण शिकार में सलमान खान हुए जोधपुर कोर्ट में पेश

काला हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए। वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे। 

पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई। गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गए ओर उनकी आंखें नम हो गई। इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई।

मामले में समय अभाव के कारण अंतिम बहस अधूरी रही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही है।
 

Created On :   6 Jan 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story