संजीवनी में गौरव चोपड़ा लाएंगे बदलाव

Gaurav Chopra will bring changes in Sanjeevani
संजीवनी में गौरव चोपड़ा लाएंगे बदलाव
संजीवनी में गौरव चोपड़ा लाएंगे बदलाव
हाईलाइट
  • संजीवनी में गौरव चोपड़ा लाएंगे बदलाव

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साझा किया है कि अभिनेता गौरव चोपड़ा संजीवनी में एक नया किरदार निभाएंगे। गौरव का इस बारे में कहना है कि वह मेडिकल पृष्ठभूमि पर आधारित इस कार्यक्रम में एक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मल्होत्रा ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि शो अब तीन साल आगे बढ़ जाएगा। अब गौरव इसके किरदारों में शामिल होने वाले एक नए कलाकार हैं।

गौरव ने आईएएनएस को बताया, पिछले साल जब मैं देवदास कर रहा था, तब सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी के साथ आकर इसे देखा था। उस वक्त उसने इस बात का उल्लेख किया था कि मेरे लिए उसके दिमाग में कुछ है। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे इस किरदार के बारे में बताया। मैंने सुना और बड़ी ही आसानी से मैंने इस किरदार को निभाते हुए अपनी कल्पना की। उनके शब्दों में, कहानी में गंभीरता लाने और ईशानी के साथ एक नए रिश्ते के लिए उन्हें कहानी में एक मुख्य किरदार की तलाश थी।

मोहनीश बहल और रोहित रॉय ऐसे दो अभिनेता हैं जो संजीवनी के साथ अपने सफर को जारी नहीं रखेंगे।

Created On :   18 Jan 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story