गिगी हदीद ने गर्भावस्था का आनंद लेने लॉकडाउन को बताया उम्मीद की किरण
लॉस एंजेलिस, 1 मई (आईएएनएस)। मॉडल गिगी हदीद ने पुष्टि की है कि वह गायक व बॉयफ्रेंड जायन मलिक के बच्चे की मां बनने वाली हैं। मॉडल पहली बार मां बनने वाली हैं। वहीं अपनी गर्भावस्था का आनंद लेने के लिए कोविड-19 लॉकडाउन को उन्होंने उम्मीद की किरण बताया है।
गिगी ने द टूनाइट शो पर कहा, जाहिर है, हम चाहते हैं कि हम अपनी शर्तों पर इसकी घोषणा करें। हम आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत उत्साहित और खुश और आभारी हैं।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गिगी ने कहा, खासकर इस वक्त में घर पर साथ रहने के लिए और प्रतिदिन के अनुभव को महसूस करने के लिए यह उम्मीद की किरण की तरह है।
मॉडल ने गर्भावस्था के दौरान होने वाले क्रेविंग्स को लेकर आगे कहा, एक दिन सुबह मेरा परिवार बैगेल केक लेकर आया, जिसने पहले ही मेरे होश उड़ा दिए। क्रेविंग्स के लिए बैगेल काफी था। मैंने एक दिन में सारे बैगेल खा लिए।
Created On :   1 May 2020 7:30 PM IST