नए गाने मी एंड यू के साथ आए गिप्पी ग्रेवाल

Gippy Grewal came with new song Me and You
नए गाने मी एंड यू के साथ आए गिप्पी ग्रेवाल
नए गाने मी एंड यू के साथ आए गिप्पी ग्रेवाल

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। अपने गाने नाच नाच से प्रशंसकों को लुभाने के बाद पंजाबी गायक ग्रेवाल अब एक नया ट्रैक लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक है मी एंड यू।

मी एंड यू में गिप्पी और सुफना फेम तानिया हैं, वही इस गाने की वीडियो की शूटिंग कनाडा और भारत में हुई है।

गाने को लेकर गिप्पी ने कहा, मैंने काफी वक्त से सेड, रोमांटिक गीत नहीं किया है। इस गाने में पंजाबी लोक तत्व है। हम चाहते थे कि जब दर्शक इसे सुने तो उन्हें पंजाबी संगीत से परिचित होने का एहसास हो।

उन्होंने आगे कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मेलोडी, गीत और संगीत वीडियो सब कुछ सही रहे और कुछ ऐसा हो जिसे दर्शक एक दशक बाद भी याद रखेंगे।

इसका लेखन हैप्पी राइकोटी ने किया है। यह एक रोमांटिक गाना है और से टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहा है।

Created On :   31 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story