By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:37 AM IST
टीम डिजिटल, लंदन. इंग्लैंड के चेशिर काउंटी में रहने वाली भारतीय मूल की 12 वर्षीय राजगौरी पवार ने ब्रिटिश मेन्सा टेस्ट में 162 अंक हासिल कर महँ वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टेफेन हाकिंग तक को मात दे दी है. इतनी ऊंची रैंकिंग अभी तक किसी ने भी हासिल नहीं की है.
मेन्सा टेस्ट असला में दिमाग के IQ को परखने का एक मुश्किल टेस्ट है. दुनिया के करीब २ फ़ीसदी लोग ही मेन्सा टेस्ट को पास कर पाते हैं. राजगौरी को हाई IQ सोसाइटी ने मेन्सा टेस्ट के लिए बुलाया था. पहले वह थोड़ी नर्वस थी, लेकिन उसने टेस्ट में जो स्कोर किया वह आज तक 20 हज़ार लोगों में से पहली बार कोई हासिल कर सका है.
सेकेंडोरी स्कूल की परीक्षा की तयारी कर रही राजगौरी ब्रिटैन के सबसे नामी स्कूलों में से एक की छात्रा है. उसके तेज़ दिमाग को देखकर ही परिवारवालों और लोगों ने मेन्सा टेस्ट में अप्पेअर होने का सुझाव दिया था. इस टेस्ट में 10 साल 6 से ऊपर का कोई भी छात्र भाग ले सकता है.
]]>
Created On :   18 May 2017 6:47 PM IST
Next Story