लड़की ने टेबल फैन की मदद से पकड़ लिया सांप, वायरल हुआ वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सांप को देखते ही अच्छे-अच्छे साहसी लोगों की घिग्घी बंध जाती है। भले ही सांप जहरीला हो या न हो। सांपों को पकड़ने के लिए हिन्दुस्तान में ही नहीं, दुनियाभर में संपेरे तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं, और फिर जहरीला सांप मिल जाने पर उनका जहर निकालकर बेचा करते हैं।
अपने ऐसे भी बहुत-से संपेरों के बारे में पढ़ा या सुना होगा, जो बेहद शातिर होते हैं, और कभी-कभी तो बिना किसी औज़ार की मदद लिए अपने हाथों से ही ज़हरीले से ज़हरीले सांप को पकड़ लेते हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको बताया जाए कि आपके घर में पड़े टेबल फैन की मदद से किसी भी बड़े से बड़े ज़हरीले सांप को बिना कोई खतरा उठाए पकड़ा जा सकता है, तो आप हैरान ज़रूर होंगे।
जी हाँ, सही सुना अपने हम आपको bhaskarhindi.com के माध्यम से चीन की एक लड़की का वह वीडियो दिखा रहे है, जिसमे चीन की एक लड़की ने ठीक यही किया। घर में पड़े टेबल फैन और पानी की एक बोतल की मदद से उसने ऐसा पिंजरा बनाया कि सांप खुद-ब-खुद उसमें आकर कैद हो गया। सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि उस लड़की को सांप को पकड़ने के लिए किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना पड़ा, और जिस वक्त 'पिंजरा' लगाकर वह घर में सो रही थी, सांप खुद ही आकर 'पिंजरे' में बंद हो गया।
चलिए देखते है वह वीडियो...
Created On :   8 July 2017 10:08 AM IST