उफ्फ... सारा जमाना होगा इन हसीनों का दीवाना, देखें VIDEO
टीम डिजिटल,मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' का आइटम सॉन्ग 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना..' बहुत हिट हुआ था. ये सॉन्ग उर्वशी रौतेला पर पिक्चराइज किया गया है, जिसमें उर्वशी ने शानदार डांस का तड़का लगाया है. इस सॉन्ग के लिए उर्वशी ने खूब तारीफ भी बटोरी.
फिल्म और सॉन्ग को आए तो काफी समय हो गया है, लेकिन इस गाने का क्रेज अभी तक है. ये सॉन्ग कितना पॉपुलर है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकतें हैं कि कई यंगस्टर्स ने इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किए है.
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे LiveToDance with Sonali नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. इस वीडियो 3 लड़कियों ने जबरदस्त डांस किया है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी अच्छे कमेंट्स भी मिले हैं.
Created On :   22 Jun 2017 1:41 PM IST