BTFW 2018: रैंप पर बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा, देखिए कैसा था बीटाउन डीवाज का अंदाज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन दिन चले बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक (BTFW) में कई डिजाइनर्स ने अपने बेहतरीन कलेक्शन्स पेश किए और कई हसीनाओं ने उन्हें शोकेस किया। सुष्मिता सेन से लेकर उर्वशी रौतेला और मौनी रॉय से लेकर यामी गौतम और दिशा पाटनी तक कई एक्ट्रेस ने रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड सितारे स्टाइलिश और गॉर्जियस अंदाज में रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में बॉलीवुड हसीनाओं का अंदाज बेहद गजब था, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक BTFW में उर्वशी रौतेला ने डिजाइनर निवेदिता साबू के जियोमेट्रिक पैटर्न कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया। ब्लू और पर्पल कलर के इस वन शोल्डर ईवनिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं उर्वशी। उर्वशी के अलावा मशहूर सिंगर गुरु रंधावा भी बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक BTFW में नजर आए। गुरु रंधावा ने डिजाइनर निवेदिता के लिए रैंप वॉक किया।
सोहा अली खान ने डिजाइनर पल्लवी गोयल के लिकए लाइट टोंड लहंगा पहना था। इस दौरान यामी गौतम ने अर्पिता मेहता की डिजाइन मल्टि कलर्ड साड़ी पहनी थी।
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिशा पाटनी ट्रेडिशनल अवतार में रैंप पर उतरीं। रेड कलर की लहंगा-चोली पहने दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
डिजाइनर स्वप्निल शिंदे के कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं फेमस टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड में फिल्म गोल्ड से एंट्री लेने वाली मौनी रॉय। व्हाइट कलर के गाउन में मौनी न सिर्फ खूबसूरत लग रहीं थीं, साथ ही रैंप पर पूरे ग्रेस के साथ मौनी ने रैंप वॉक भी किया।
वहीं, डिजाइनर डेल्ना पूनावाला के कलेक्शन को रैंप पर पेश किया एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने जो पीच कलर के फ्लोरल फ्रिल गाउन और स्पाइक्स वाले बूट में एकदम डिफरेंट लुक में नजर आयीं।
सुष्मिता सेन से पहले बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में एक्ट्रेस यामी गौतम ने डिजाइनर जोड़ी रोशनी और अर्पिता के कलेक्शन को रैंप पर पेश किया । रेड कलर के स्ट्रैपलेस ब्लाउज और फ्लेयर वाली रेड साड़ी में यामी काफी स्टाइलिश नजर आईं।
इस दौरान सुष्मिता ने मीटू पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इन खुलासों से वो आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि लोग काफी लंबे समय से इनसे वाकिफ हैं।भारत में तेजी से बढ़ रहे अभियान और क्या यह सही समय पर हो रहा है, इस पर सुष्मिता ने कहा, 'सही समय तब होता है जब महिला पैदा होती है। यह आज या कल के बारे में नहीं है. लेकिन, अगर हमने देर की है तो भी मैं सभी पर गर्व करूंगी।'
मुंबई में चले इस फैशन वीक के तीसरे और आखिरी दिन मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लूला ने अपना कलेक्शन पेश किया। नीता ने खूबसूरत ब्राइडल लहंगा, अनारकली, ड्रेप्ड साड़ी, रेड कार्पेट और कॉकटेल गाउन्स का कलेक्शन पेश किया जिसके लिए परफेक्ट शो स्टॉपर बनीं बॉलीवुड दीवा सुष्मिता सेन। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन लाइट येलो कलर के कॉर्सेट डिजाइन वाले गाउन में रैंप पर उतरीं। रैंप उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं।सुष्मिता सेन इस दौरान हल्के येलो कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। सुष्मिता ने जब अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ रैंप पर वॉक करना शुरु किया, तो सारी निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं।
Created On :   16 Oct 2018 10:21 AM IST