गोवा कोर्ट ने पूनम पांडे के पति को जमानत दी

Goa court granted bail to Poonam Pandeys husband
गोवा कोर्ट ने पूनम पांडे के पति को जमानत दी
गोवा कोर्ट ने पूनम पांडे के पति को जमानत दी
हाईलाइट
  • गोवा कोर्ट ने पूनम पांडे के पति को जमानत दी

पणजी, 24 सितंबर (आईएएनएस)। गोवा की एक अदालत ने बुधवार को अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम अहमद बॉम्बे (46) को सशर्त जमानत दे दी उन्हें पत्नी की शिकायत पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

पूनम (29) ने पति पर एक निजी विवाद में मार-पीट करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए दक्षिणी गोवा के कानाकोना थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।

फिल्म नशा, जर्नी ऑफ कर्मा, मालिनी एंड को की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फिल्म निर्माता सैम से उनकी शादी पिछले महीने ही हुई है। दोनों छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे हैं।

पुलिस ने सैम को होटल के कमरे से गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की मांग की है।

एसजीके

Created On :   24 Sept 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story