Golden Globe 2018 : यौन शोषण के खिलाफ रेड कार्पेट पर काले लिबास में उतरे सितारे
डिजिटल डेस्क, बेवर्ली हिल्स। लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में इस बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड सेरेमनी बेहद अलग नजर आई। 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो के लिए जो भी सेलेब्रिटी रेड कार्पेट पर दस्तक दे रही थी, वह काले लिबास में थी। आमतौर पर इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर तो काले कोट में दिखते ही थे लेकिन एक्ट्रेस रंग-बिरंगी ड्रेस में दिखाई देती थी। हालांकि इस बार हर कोई काली ड्रेस में दिखाई दे रहा था।
दरअसल, सभी सितारें काले लिबास में आकर हॉलीवुड में होने वाले यौन शोषण के खिलाफ अपना साइलेंट प्रोटेस्ट शो कर रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के खिलाफ सितारों का गुस्सा भी इस दौरान साफ तौर पर नजर आ रहा था। रेड कार्पेट से लेकर अवॉर्ड हासिल करने के बाद की स्पीच में भी यह गुस्सा सामने आया। ओपरा विनफ्रे, निकोल किडमैन और फ्रांसिस मैकडोरमैंड जैसे कई सितारों ने अवॉर्ड ग्रहण करते हुए अपने संबोधन में यौन शोषण की निंदा की। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड "Golden Globe Cecil B. DeMille Award" लेने पहुंची ओप्रा विन्फ्रे ने काले रंग के कपड़ों में यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक पावरफुल स्पीच दी। सितारों ने इसके साथ ही समाज में बदलाव की आवश्यकता और लिंग और जातीय समानता की बातें भी मंच से कही।
गौरतलब है कि हॉलीवुड दिग्गज हार्वे वेनस्टेन पर पिछले साल यौन शोषण के मामले उजागर हुए थे। इसके बाद हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपने ऊपर हुए यौन शोषण के मामलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर #MeToo अभियान चला जिसमें लाखों महिलाओं ने यौन शोषण पर अपनी आप बीती दुनिया के सामने रखी। हॉलीवुड से शुरू हुआ इस अभियान ने दुनियाभर की सरकारों की यौन शोषण के मामले में आंखें खोलने का काम किया था।
यौन शोषण के खिलाफ इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए 75वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी में हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस से लेकर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर तक ने काले रंग के कपड़ों में शिरकत की। निकोल किडमैन, रीज विदरस्पून, जेनिफर आइंस्टीन, मेरिल स्ट्रिप, एंजलीना जोली, एमिलिया क्लार्क से लेकर ह्यूज जैकमैन, किट हैरिंगटन, जस्टिन टिम्बरलेक, सीथ मेयर और कीथ अर्बन तक काले रंग के कपड़ों में नजर आए।
काले रंग के कपड़ों में शिरकत कर हॉलीवुड सेलेबिटी ने #MeToo के बाद एक और अभियान #TimesUp को भी आगे बढ़ाया। इस अभियान के तहत वर्क प्लेस में यौन उत्पीड़न को खत्म करने के लिए कानून लाए जाने की मांग की जाएगी। वहीं यौन पीड़ितों की सहायता के लिए एक फंड भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन देने की भी अपील की जाएगी।
बता दें कि ऑस्कर और बाफ्टा के बाद फिल्म और टेलीविजन जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में जहां मॉर्टिन मैकडोन्ग की फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसोरी ने 4 कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए। वहीं टेलिविजन सीरीज में बिग लिटिल लाइज की धूम रही। सितारों ने अवॉर्ड शो के दौरान जमकर धमाल मचाया। अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे सेथ मेयर्स ने भी अपना मजाकिया अंदाज से महफिल में खूब रंग जमाए।
Created On :   9 Jan 2018 12:35 AM IST