- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Good news for the fans of Urfi Javed, the new season of MTV Splitsvilla will be seen wreaking havoc.
मनोरंजन : अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर हुई उर्फी अब बढ़ाएंगी स्प्लिट्सविला का तापमान

डिजिटल डेस्क, मुबई। अपने अतरंगी आउटफिट्स से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में चल रही हैं। इस बार उर्फी किसी अतरंगी ड्रेस या फिर अपने किसी बयान की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि इस बार उर्फी रियलिटी शो में अपनी एट्री की वजह से चर्चे में हैं। दरअसल, "एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4" का प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें उर्फी नजर आ रही हैं।
बिग बॉस ओटीटी से अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी भले ही शो में ज्यादा दिन नहीं टिक सकी थी। लेकिन शो के बाद उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बनी। बिग बॉस के बाद उर्फी पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आने वाली है। हमेशा की तरह शो के प्रोमो में भी उर्फी अपने ही अंदाज में नजर आ रही हैं। प्रोमो में वो सभी कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा करते हुए बोल रहीं हैं कि जानते हो किससे बात कर रहे हो? प्रोमो देखकर लग रहा हैं कि शो में उर्फी के पास कोई पावर होने वाली है।
पहली बार इस शो में शामिल होने पर उर्फी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला को काफी वर्षों से फॉलो कर रही हूं और इस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना किसी पागलपन से कम नहीं है। यह शो अपना एक परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए है। मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं शो का हिस्सा बनना चाहती थी।"
बता दें कि, एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4 की शुरुआत 12 नवंबर से एमटीवी और वूट पर होने वाली है। लेकिन पिछले कई सीजन शो को होस्ट कर चुकी सनी लियोनी और रणविजय सिंह की जोड़ी शो में नजर नहीं आने वाली हैं। रणविजय सिंह कुछ कारणों की वजह से इस बार शो को होस्ट नही कर पा रहे हैं। उनकी जगह इस बार शो को अभिनेता अर्जुन बिजलानी होस्ट करते नजर आने वाले हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
मनोरंजन : बैक लेस ड्रेस में उर्फी ने ढाया कहर, फैंस बोले "तुमने तापमान बढ़ा दिया"
उर्फी का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन : उर्फी ने पहनी धागों से बनी चमकीली ड्रेस, यूजर्स ने लिखा "नागमणी लेकर ही मानेगी"
वायरल क्वींस का नया अंदाज : उर्फी जावेद और अंजली अरोड़ा ने साथ में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
मनोरंजन : अपने नए गाने में उर्फी ने किया रेन डांस, रेड साड़ी पहन दिए बोल्ड लुक्स
मनोरंजन : उर्फी ने ढाया फैंस के दिलों पर कहर, ड्रेस देख आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों कहा कि 'मेरी तो वाट लगी हुई है'