गुड न्यूज! सलमान के घर जल्द बजने वाली है शहनाई !
डिजिटल डेस्क, मुंबई ।
सलमान के घर गूंजेगी शहनाई, जी हां सलमान खान के घर में एक बार फिर शहनाई बजने की तैयारी चल रही है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान दूल्हा नहीं बनने वाले हैं । बल्कि इस समय दबंग खान सलमान के भाई अरबाज खान की दूसरी शादी की खबरें जोरों पर हैं, कि वो जल्द ही दूल्हा बनने वालें हैं। खबरों के मुताबिक अरबाज,मलाइका से तलाक लेने के बाद अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं और जिसके चलते वे अपनी कथित गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी करने वाले हैं।
साथ मनाया था बर्थडे
दोनों को आए-दिन एक साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है । कुछ दिनों पहले अरबाज खान के बर्थडे के मौके पर भी जॉर्जिया उनके साथ थीं। सिर्फ इतना ही नहीं जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अरबाज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। फोटो शेयर करते हुए जॉर्जिया ने लिखा था, "आज का दिन तुम्हारा है। हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार।
बहराल अगर ये खबर सच है, तो इतना तो तय है कि भले ही सलमान दूल्हा ना बनें, लेकिन कम से कम इसी बहाने सलमान के घर शहनाई तो बजेगी।
बता दें कि अरबाज ने 1998 में मलाइका से शादी की थी। दोनो को बॉलीवुड की सफल शादीशुदा कपल के रूप में देखा जाता था। लेकिन करीब 18 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों का डिवोर्स लेना लोगों के लिए काफी शॉकिंग था। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों अक्सर पार्टी और इवेंट्स में भी साथ नजर आते हैं।
हालांकि अभी तक अरबाज या उनकी फैमिली की तरफ से इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन अरबाज-जियोर्जिया का यूं साथ में क्वालिटी टाइटम टाइम स्पेंड करना काफी कुछ बयां कर रहा है।
Created On :   17 Aug 2018 3:22 PM IST