गोपी बहू की इमर्जेंसी सर्जरी, अचानक उठा था दर्द
टीम डिजिटल, मुंबई। सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से फेमस हुई टेलीविज़न की जानी-मानी गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्या की बैकबोन की सर्जरी हुई है। देवोलीना नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें अचानक बहुत तेज दर्द होने लगा उसके बाद तुरन्त ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करावाया गया। यह सीरियल 7 साल बाद ऑफएयर होने वाला है।
सीरियल की डायरेक्टर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया लेकिन नानावती हॉस्पिटल के एक सूत्र के अनुसार देवोलीना की सर्जरी हुई है। लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्हें लगभग एक हफ्ता हॉस्पिटल में रहना होगा।
बता दें कि 'साथ निभाना साथिया' शो को अब मनचाही टीआरपी नहीं मिल रही है। जिसके कारण प्रोड्यूसर्स ने शो को बंद करने का फैसला कर लिया है। इसकी जगह 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' लेगा, जो अब तक दोपहर में आता है। टीआरपी के मामले में भाग्य विधाता, नागिन ने अच्छी खासी रैंक हासिल की है।
Created On :   29 Jun 2017 2:24 PM IST