गोविंदा नहीं बन पाए रणबीर के पिता, ट्विटर पर निकाली भड़ास
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार गोविंदा, एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु से खासे नाराज चल रहे है। उसकी वजह है, रणबीर-कैट की आने वाली फिल्म-जग्गा जासूस। इस फिल्म में पहले गोविंदा का भी रोल था, लेकिन बाद में उन्हें इस रोल से हटा दिया गया। आपको बता दें कि गोविंदा इस फिल्म में रणबीर के पिता का रोल करने वाले थे।
क्या कहा गोविंदा ने?
- गोविंदा का इस फिल्म से रोल कटने के बाद उन्होंने इसकी भड़ास ट्विटर पर निकाली। उन्होंने एक के बाद एक ट्विट कर अपनी नाराजगी जताई।
- गोविंदा ने अपने ट्विट्स में कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि रणबीर उनके सीनीयर ऋषि कपूर के बेटे थे। इसके बाद गोविंदा ने फिल्म मेकर्स पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए मुझे स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी। मुझे कहा गया था कि जब वो साउथ अफ्रिका आएंगे, तब वो उन्हें स्क्रिप्ट सुनाएंगे।
- मैं अपनी तबीत खराब होने के बावजूद भी साउथ अफ्रिका गया और शूटिंग की। लेकिन मेरे बारे में हमेशा से निगेटीव खबरें ही आती रही हैं।
जग्गा जासूस की गोविंदा वाली फोटो हुई थी वायरल
- इससे पहले गोविंदा की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के साथ दिखाए दे रहे थे। माना जा रहा था कि ये फोटो जग्गा जासूस के एक सीन की है, और गोविंदा इस फिल्म में रणबीर के पिता का रोल कर रहे हैं। इस बारे में जब अनुराग बासु से पूछा गया तो उन्होने कहा कि गोविंदा पहले इस फिल्म में थे, लेकिन अब नहीं है। इसी बात पर गोविंदा नाराज हो गए।
Created On :   8 July 2017 9:21 AM IST