गोविंदा को अपनी बेटी टीना के अभिनय कौशल पर गर्व
- गोविंदा को अपनी बेटी टीना के अभिनय कौशल पर गर्व
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी टीना आहूजा पर गर्व है और वह दर्शकों से टीना को मिले समर्थन पर खुश हैं।
गोविंदा की बेटी की लघु (शॉर्ट) फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी रिलीज हुई है। उन्होंने इसके संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बातें रखी।
गोविंदा ने कहा, मैंने फिल्म देखी और इससे मुझे गर्व हुआ। पूरी कास्ट और क्रू ने प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे मेरे सभी दोस्तों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जो टीना की तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, मुझे यकीन है कि उसे विरासत में फिल्मी कीड़ा मिला है। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मुझे बहुत खुशी है कि लोग टीना को प्यार और समर्थन दे रहे हैं।
फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हुई है।
एकेके/आरएचए
Created On :   30 Oct 2020 9:00 PM IST