इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ड्रेसिंग स्टाइल से खूब बटोरी सुर्खियां

इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ड्रेसिंग स्टाइल से खूब बटोरी सुर्खियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  31 मार्च को मुंबई की होटल ताज में GQ स्टाइल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। अवॉर्ड का नाम तो ‘जीक्‍यू मैन ऑफ द ईयर’ था, लेकिन यहां बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का जलवा देखने को मिला। जीक्यू स्टाइल अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर कई सितारों को देखा गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों ने अपने ड्रैसिंग स्टाइल से लोगों को खासा इम्प्रैस किया। फंक्शन में एक्टर अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, नुसरत भरुचा समेत कई फिल्मी सितारे स्टाइलिश लुक में नजर आए। 

 

 

अभिनेत्रि‍यों ने बिखेरा जलवा

किसी भी अवॉर्ड फंक्शन के लिए फिल्मी सितारें पहले ही तैयारियां शुरू करते देते हैं क्योंकि इस दिन हर किसी की नजरें उन पर टिकी होती है। इस अवॉर्ड फंक्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रि‍यों ने अपनी नटखट गाउन से अवॉर्ड के लिए भिड़ रहे एक्‍टर्स की चमक को फीका कर दिया।

 

 

रिवीलिंग कट, डीप नेकलाइन और हॉलीवुड स्‍टाइल ड्रेस से इन अभिनेत्रियों ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खीचें रखा। इस फंक्शन के आलिया Nedret Taciroglu के साइड कट लाइट पिंक गाउन में प्रिटी लग रही थी। वहीं कैटरीने कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी ऑफ शोल्डर ब्लू गाउन में कहर ढाह रही थी। क्‍वीन कंगना रनोट ने अवॉर्ड फंक्‍शन में पहुंचने के लिए इस तरह की ड्रेस पहनीं। एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी चमचमाती ड्रेस में पहुंची, तो वहीं एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी सफेद ड्रेस पहनकर पहुंची। इस फंक्शन में कई और अभिनेत्रिओं ने भी अपनी ड्रेस के लेकर खूब सुर्खिया बटोरी।

 

इनका भी रहा जलवा

बॉलीवुड के हीरो भी स्‍टाइल के मामले में पीछे नहीं रहे। जीक्‍यू अवॉर्ड में एक्‍टर अर्जुन कपूर के नीले सूट में पहुंचे। एक्‍टर नील नितिन मुकेश प्रिंटेड ब्‍लेजर में फंक्‍शन के लिए पहुंचे। राजकुमार राव ने फंक्‍शन के लिए वेलवेट सूट पहना था। एक्‍टर वरुण धवन का स्‍टाइल भी इस अवॉर्ड फंक्‍शन में देखने लायक था।  

जीक्‍यू मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड फंक्‍शन में एक्‍टरअक्षय कुमार, एक्‍टर-सिंगर आयुषमान खुराना का स्‍टाइल भी देखने लायक था। इम्तियाज अली कैजुअल लुक के साथ अवॉर्ड फंक्‍शन में पहुंचे।

 

 

Created On :   2 April 2018 12:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story