ग्रेसी सिंह वर्चुअल भैया दूज मनाने को तैयार

Gracie Singh ready to celebrate virtual brother
ग्रेसी सिंह वर्चुअल भैया दूज मनाने को तैयार
ग्रेसी सिंह वर्चुअल भैया दूज मनाने को तैयार
हाईलाइट
  • ग्रेसी सिंह वर्चुअल भैया दूज मनाने को तैयार

मनोरंजन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह इस साल सोमवार को भाई दूज को वर्चुअली मनाने को तैयार हैं।

कोरोनावायरस महामारी के बीच अभिनेत्री ने डिजिटल मार्ग का रुख किया।

ग्रेसी ने कहा, भाई दूज का त्योहार परिवार में हम सभी के लिए बहुत महत्व रखता है। हमारे लिए हमेशा ये भव्य रहा है, क्योंकि इस अवसर पर हम एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं।

उन्होंने कहा, हर साल पूरे परिवार का दिल्ली में एक छोटा सा पुनर्मिलन होता था, जहां हम दीवाली से लेकर भाई दूज तक रुकते थे। हालांकि, इस साल इसे वर्चुअल मनाया जाएगा।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story