ग्रैमी 2020 में पहुंचे ए. आर. रहमान

Grammy arrived in 2020 R. Rahman
ग्रैमी 2020 में पहुंचे ए. आर. रहमान
ग्रैमी 2020 में पहुंचे ए. आर. रहमान
हाईलाइट
  • ग्रैमी 2020 में पहुंचे ए. आर. रहमान

लॉस एंजेलिस, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आस्कर विजेजा भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को ग्रैमी 2020 समारोह में देखा गया। संगीत दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर समारोह की कई तस्वीरें भी साझा की।

रहमान ने समारोह में कई परफॉर्मेस के वीडियो के साथ ही ग्रैमी में अपने लुक की तस्वीरें भी साझा की, लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया, वह थी गायक पीजे मोर्टन के साथ की उनकी तस्वीर।

रहमान ने समारोह में लाल रंग का लंबा लेदर कोट पहन रखा था। तस्वीर में उनके और मोर्टन के अलावा रहमान के बेटे आमीन भी नजर आ रहे हैं।

वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रायंट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले कोब।

Created On :   27 Jan 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story