जीवन में शिक्षकों का बड़ा महत्व : तापसी
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू को लगता है कि उनके शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए एक ब्लाक लिखा।
पन्नू ने लिखा, मैं एक कार्यक्रम के लिए जयपुर जा रही थी और मुझे याद आया कि मेरे स्कूल की (पूर्व) उप-प्राचार्या अब जयपुर के एक स्कूल में प्राचार्या हैं। उनसे मिलने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। वह अप्रत्याशित क्षण था, जब पूरा स्कूल मिलने आ गया और बच्चे वास्तव में बहुत प्यारे थे और बहुत सारी चीजों के बारे जानना चाहते थे।
उन्होंने आगे लिखा, शिक्षक आपके व्यक्तित्व को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक एक कारीगर के समान होते हैं जो हम सभी को एक अच्छा आकार देते हैं। मैं हमेशा से अपने शिक्षकों का आभारी रही हूं। मैं अपने बचपन के समय में फिर से वापस जाना चाहती हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी आने वाले महीनों में हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिट्ठू में नजर आएंगी।
Created On :   9 May 2020 8:00 PM IST