डिस्कवरी के ग्रिल्स ने साझा किए रजनीकांत के टीवी डेब्यू का वीडियो

Grylls of Discovery shared Rajinikanths TV debut video
डिस्कवरी के ग्रिल्स ने साझा किए रजनीकांत के टीवी डेब्यू का वीडियो
डिस्कवरी के ग्रिल्स ने साझा किए रजनीकांत के टीवी डेब्यू का वीडियो
हाईलाइट
  • डिस्कवरी के ग्रिल्स ने साझा किए रजनीकांत के टीवी डेब्यू का वीडियो

बेंगलुरू, 9 मार्च (आईएएनएस)। डिस्कवरी चैनल के बियर ग्रिल्स ने सोमवार को अपने आगामी एडवेंचर शो इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स के दूसरे टीजर को साझा किया है। छोटे पर्दे पर आने वाले इस शो के माध्यम से तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत छोटे पर्दे पर कदम रख रहे हैं।

अपनी और रजनीकांत वाले वीडियो को साझा करते हुए ग्रिल्स ने ट्वीट किया, सुपरस्टार रजनीकांत की अनवरत सकारात्मकता और कभी न हार मानने वाला जज्बा इस कदर स्पष्ट हो रहा था, जैसे उन्होंने अपने सामने आई हर चुनौती को स्वीकार कर लिया है।

एक मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में रजनीकांत को जंगल में ऑल ट्रेन व्हीकल (एटीवी) चलाते देखा गया। उन्होंने काली टोपी और काला धूप का चश्मा पहन रखा था।

Created On :   9 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story