6 महीने बाद गुल पनाग ने किया खुलासा, बन चुकी हूं एक बेटे की मां

Gul Panag has revealed about her secret pregnancy and baby boy
6 महीने बाद गुल पनाग ने किया खुलासा, बन चुकी हूं एक बेटे की मां
6 महीने बाद गुल पनाग ने किया खुलासा, बन चुकी हूं एक बेटे की मां

 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मॉडल, एक्ट्रेस, पॉलीटीशियन और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग वैसे तो कम ही लाइम लाइट में रहती हैं, लेकिन जब भी उनकी मीडिया में कोई खबर आती है वो सबको चौंका देती हैं। चाहे उनका अचानक आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने का फैसला हो या पायलट बनना हो। ऐसी कई खबरों से ये जांबाज और जिंदादिल एक्ट्रेस सबको हैरान करती रहती है। एक बार अपनी आदत बनाए रखते हुए गुल ने अपने फैंस को जोर का झटका दे ही दिया है। हाल ही में गुल ने खुलासा किया है कि वो 6 महीने पहले एक बेटे की मां बन चुकी हैं। 39 साल की इस एक्ट्रेस बताया कि उन्होंने 6  महीने पहले उनका बेटा निहाल इस दुनिया में आया। 

 

Created On :   3 Aug 2018 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story