6 महीने बाद गुल पनाग ने किया खुलासा, बन चुकी हूं एक बेटे की मां
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मॉडल, एक्ट्रेस, पॉलीटीशियन और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग वैसे तो कम ही लाइम लाइट में रहती हैं, लेकिन जब भी उनकी मीडिया में कोई खबर आती है वो सबको चौंका देती हैं। चाहे उनका अचानक आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने का फैसला हो या पायलट बनना हो। ऐसी कई खबरों से ये जांबाज और जिंदादिल एक्ट्रेस सबको हैरान करती रहती है। एक बार अपनी आदत बनाए रखते हुए गुल ने अपने फैंस को जोर का झटका दे ही दिया है। हाल ही में गुल ने खुलासा किया है कि वो 6 महीने पहले एक बेटे की मां बन चुकी हैं। 39 साल की इस एक्ट्रेस बताया कि उन्होंने 6 महीने पहले उनका बेटा निहाल इस दुनिया में आया।
गुल पनाग ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और इसके बाद साल 2003 में उनकी पहली फिल्म 'धूप' रिलीज हुई थी। पनाग ने 'डोर', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हैलो', 'रण' और 'अब तक छप्पन' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा गुल ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। गुल साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ से उम्मीदवार रही थीं।
बेटे के जन्म के बाद गुल अब खुद को पहले जैसा फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी के अपने वजन को भी लगभग कम कर लिया है और एक बार फिर से काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। गुल के मुताबिक प्रीमैच्योर बेबी को जन्म देने के चलते मेरा वजन भी ज्यादा नहीं बढ़ा था। प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैं काफी एक्टिव थीं। मैंने हेल्दी खाना खाया। यही वजह है कि मैं वापस वर्कआउट कर सकी और मैंने अपना वजन घटा लिया। गुल कहती हैं कि बेटे निहाल की हंसी उन्हें खुश कर देती है। पनाग ने 39 साल की उम्र में मां बनने पर कहा- बच्चे को जिंदगी में तभी लाना चाहिए, जब आप इसके लिए तैयार हों, न कि जब समाज चाहता हो।
गुल के मुताबिक उनकी प्रेग्नेंसी की खबर केवल उनके घरवालों और करीबियों को ही थी। गुल ने कहा कि उनका ये बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ था। गुल के मुताबिक- मैंने और मेरे पति ऋषि ने हमेशा से ही अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखा है।गुल कहती हैं कि पेरेंट बनना हमेशा से ही खास अनुभव होता है। हम दोनों ने ये फैसला लिया कि इस खास अनुभव को पब्लिक की नजरों से बचाकर रखें। गौरतलब है कि गुल पनाग ने साल 2011 में अपने बचपन के दोस्त ऋषि अटारी से शादी की थी।
Created On :   3 Aug 2018 1:47 PM IST