राधिका के चलते लघु फिल्म से जुड़े गुलशन देवैया

Gulshan Devaiah associated with short film due to Radhika
राधिका के चलते लघु फिल्म से जुड़े गुलशन देवैया
राधिका के चलते लघु फिल्म से जुड़े गुलशन देवैया
हाईलाइट
  • राधिका के चलते लघु फिल्म से जुड़े गुलशन देवैया

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता गुलशन देवैया का कहना है कि उन्होंने लघु फिल्म स्लीपवॉकर्स में काम करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि इससे उन्हें राधिका आप्टे और शहाना गोस्वामी संग काम करने का मौका मिल रहा था।

स्लीपवॉकर्स से राधिका एक निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं और उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है। अभिषेक चौबे, हनी त्रेहान और ललित शर्मा इसके निर्माता हैं।

गुलशन ने कहा, मैं आमतौर पर सीरीज या फीचर जैसे लंबे प्रारूपों में काम करना पसंद करता हूं, लेकिन इसे मना करना मेरे लिए असंभव था, क्योंकि यह मेरी प्यारी मित्र राधिका के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है और साथ ही यह मेरे लिए शहाना गोस्वामी संग काम करने का एक मौका भी है, जिनके काम की मैं वाकई में सराहना करता हूं।

Created On :   3 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story