- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Gulshan Grover and Sharad Kapoor to star in Indo-Polish film No Means No
No Means No: गुलशन ग्रोवर और शरद कपूर साथ करेंगे काम, भारत-पोलैंड के सहयोग से बनी फिल्म "नो मीन्स नो" में आएंगे नजर

हाईलाइट
- इंडो-पोलिश फिल्म नो मीन्स नो में नजर आएंगे गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता गुलशन ग्रोवर और शरद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म नो मीन्स नो के बारे में खुलकर बात की है। विकास वर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत-पोलैंड सहयोग से बनी है।
गुलशन ग्रोवर ने कहा, "नो मीन्स नो" पोलैंड और भारत के बीच पहला ज्वाइंट वेंचर है। इसका श्रेय मेरे प्रिय मित्र और फिल्म निर्माता विकास वर्मा और पोलैंड सरकार को जाता है। यह एक दिलचस्प फिल्म होने जा रही है और मैं वास्तव में इसके लिए उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह से इसे शूट किया गया है, वह उत्कृष्ट है। विकास वर्मा को सलाम, जिस तरह की फिल्म उन्होंने बहुत सारी भावनाओं और कड़ी मेहनत के साथ बनाई है, भारत और पोलैंड के बीच संबंधों को मजबूत किया है। गुलशन जी के सभी किरदार, मैं और अन्य भारत और पोलैंड उत्कृष्ट दिख रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और तकनीकी रूप से यह एक बेहतरीन फिल्म है। जी7 फिल्म्स पोलैंड द्वारा निर्मित यह फिल्म पोलैंड में जीवन की झलक पेश करेगी और इससे देश के पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
पोलैंड के महावाणिज्य दूत डेमियन इरजीक ने फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि विकास वर्मा की फिल्म नो मीन्स नो पूरी हो गई है और रिलीज के लिए तैयार है। मुझे खुशी है कि वर्मा ने पोलैंड में शूटिंग का फैसला किया। पोलैंड की सुंदरता को दिखाने का इससे बेहतर तरीका कोई और नहीं हो सकता। यह फिल्म द्विपक्षीय सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को जोड़ती है। मैं नो मीन्स नो का इंतजार कर रहा हूं।
महिला सशक्तीकरण के बारे में एक सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में भारत के दीप राज राणा, नाजिया हसन और कैट क्रिस्टियन, पोलैंड की नतालिया बाक, अन्ना गुजिक, सिल्विया चेक, पावेल चेक, जर्सी हैंडजलिक और अन्ना अडोर भी हैं। नो मीन्स नो 5 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(आईएएनएस)
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
Rock band: 'पिंक फ़्लॉइड: देयर मॉर्टल रेमेन्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, बैंड का exhibition tour पहुंचा हॉलीवुड बुलेवार्ड
Ott Debut: मल्लिका शेरावत कर रही वेब सीरीज "Nakaab" से ओटीटी डेब्यू, ट्रेलर हुआ आउट , ईशा गुप्ता भी आईं नजर
Dholna : सोना महापात्रा के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी सोनाली सेगल, कहा- "ढोलना" उनके लिए है, जो शादियों में डांस करने से चूक गए हैं
Thalaivi: "थलाइवी" है कंगना रनौत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, कहा- ये दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाएगी
Sam Bahadur: फातिमा सना शेख को मिला बेहतरीन मौका,इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ आएंगी नजर