गुलजार हुए 86 के, बेटी मेघना ने कविता लिख बधाई दी
मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रख्यात लेखक, गीतकार, कवि और फिल्मकार गुलजार मंगलवार को 86 साल के हो गए। इस खास मौके पर उनकी बेटी व फिल्मकार मेघना गुलजार ने इंस्टाग्राम पर एक कविता के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मेघना ने लिखा, मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हूं, क्योंकि उनकी बांहें मुझे संरक्षण देती हैं। मुझे पता है कि मैं सही रास्ते पर हूं, क्योंकि उनकी छोटी सी अंगुली ने मेरा मार्गदर्शन किया है। वह सैल्यूलॉयड में पूरी तरह से तल्लीन हो गए, ताकि मुझे इसका पता लग सके।
मुझे पता है कि मैं लिख सकती हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी स्याही को मुझ पर उड़ेला है। मुझे पता है कि मैं कर सकती हूं, क्योंकि उनको यकीन है। मुझे पता है कि मैं हूं, क्योंकि वह हैं।
इस कविता के साथ मेघना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं।
गुलजार ने सन् 1961 में आई बलराज साहनी द्वारा अभिनीत फिल्म काबुलीवाला के साथ एक गीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अनगिनत फिल्मों में गीत और पटकथाएं लिखी हैं और साथ ही माचिस, आंधी, अंगूर, लेकिन, इजाजत, नमकीन, किनारा, मौसम, खुशबू, अचानक, परिचय और कोशिश जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
गुलजार के प्रशंसकों ने भी उनकी लिखी कविताएं और गानों को साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं।
एक यूजर ने ट्वीट किया, अपने खूबसूरत अल्फाजों के साथ हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आपका शुक्रिया।
किसी और ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो गुलजार साहब। सालों से आपके द्वारा किए गए खूबसूरत काम के चलते आपको धन्यवाद। आपकी नज्मों ने हर दिल को छुआ है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   18 Aug 2020 8:00 PM IST