गुरमीत चौधरी ने खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

Gurmeet Chaudhary launched his own YouTube channel
गुरमीत चौधरी ने खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया
गुरमीत चौधरी ने खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। वह अपने चैनल के माध्यम से अभिनेत्री अपना कौशल दिखाएंगे।

गुरमीत मार्शल आर्टिस्ट है, वह अपने चैनल पर फिटनेस टिप्स, खाना बनाने की रेसिपी, फिल्म मेकिंग और अपने दिनचर्या का वीडियो अपलोड करेंगे। इसमें थोड़ा फन भी होगा।

वह हर एक वीडियो के अंत टिप्स भी साझा करेंगे, जिसका नाम है, गुरु ज्ञान।

अभिनेता ने कहा, मैं अपने बारे में एक अलग पक्ष दिखाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं जिसे मेरे प्रशंसकों को पहले देखने का मौका नहीं मिला। यूट्यूब चैनल मैं इस लिए लॉन्च कर रहा हूं ताकि मेरे फैंस मेरा वीडियो यहां देख सकें जो, दूसरे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में अपने फैंस के साथ जुड़ना चाहता हूं और उनका मनोरंजन करना चाहता हूं। यह बहुत मजेदार होने वाला है, क्योंकि मैं यहां अपने जीवन से जुड़े सभी पहुलुओं को दिखाने वाला हूं, जैसे-खाना पकाना, फिटनेस, फिल्ममेकिंग आदि। मैं चाहता हूं मेरे फैंस मुझे अच्छी तरीके से जाने।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वर्तमान में गुरमीत जयपुर में द वाइफ नाम की एक अर्बन हॉरर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   21 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story