हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की शो ने पूरे किए अपने 100 एपिसोड

Haathi Ghoda Palki, Jai Kanhaiya Lals show completes its 100 episodes
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की शो ने पूरे किए अपने 100 एपिसोड
टीवी शो हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की शो ने पूरे किए अपने 100 एपिसोड
हाईलाइट
  • हाथी घोड़ा पालकी
  • जय कन्हैया लाल की शो ने पूरे किए अपने 100 एपिसोड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री अदिति सजवान के शो हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

अदिति भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित पौराणिक नाटक में यशोदा का किरदार निभा रही हैं।

उन्होंने कहा, आज, जय कन्हैया लाल की ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। हालांकि यह सिर्फ एक छोटा कदम है, हम इस दिन को एक यादगार बनाने के लिए प्रत्येक कलाकार के प्रयास और समर्पण को जानते और समझते हैं। यह शो मेरे लिए एक बच्चे की तरह है, मैं कृष्ण की बचपन की कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुईं हूं।

मेरी डोली तेरे अंगना की अभिनेत्री ने आगे कहा, मैंने अपने करियर में दो बार इस किरदार को निभाया है। इसलिए, यह उपलब्धि एक बड़ी जीत की तरह लगती है। मैं अपने निमार्ताओं, प्रशंसकों और शो से प्यार करने वाले दर्शकों का बहुत आभारी हूं।

सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्मित इस शो में अदिति सजवान, हेजल कौर, सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह जैसे कलाकार हैं। हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की शो स्टार भारत पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस

Created On :   9 March 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story