अगर ऋतिक क्रिश होते तो कोविड और सिगरेट का खात्मा कर देते

Had Hrithik been a crush, he would have eliminated the kovid and cigarette
अगर ऋतिक क्रिश होते तो कोविड और सिगरेट का खात्मा कर देते
अगर ऋतिक क्रिश होते तो कोविड और सिगरेट का खात्मा कर देते

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन इस ग्रह पर से आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देना चाहते हैं। अभिनेता के फैन क्लब ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखेन के बाद एक यूजर ने पूछा कि घर की बालकनी में बेटों के खड़े होने के दौरान क्या उनके हाथ में सिगरेट है।

यूजर ने लिखा, क्या ऋतिक के हाथ में सिगरेट है या मैं गलत देख रही हूं? उम्मीद है कि आप ऐसा नहीं कर रहे होंगे? इससे मुझे बहुत दुख होगा। अभिनेता ने जवाब दिया, मैं एक नॉन-स्मोकर हूं और अगर मैं क्रिश होता तो इस वायरस को खत्म करने के बाद इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देता।

ऋतिक रोशन लॉकडाउन को अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान और दोनों बेटों रेहान और रिदान के साथ बिता रहे हैं। सुजैन बेटों की देखभाल के लिए अस्थायी रूप से इन दिनों ऋतिक के घर पर रह रही हैं।

 

Created On :   27 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story