अगर दुनिया का नेतृत्व युवाओं द्वारा होता, तो यह बेहतर जगह होती : सदगुरु

Had the world been led by the youth, it would have been a better place: Sadguru
अगर दुनिया का नेतृत्व युवाओं द्वारा होता, तो यह बेहतर जगह होती : सदगुरु
अगर दुनिया का नेतृत्व युवाओं द्वारा होता, तो यह बेहतर जगह होती : सदगुरु

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। आध्यात्मिक गरु और लेखक सदगुरु युवाओं की क्षमता में विश्वास रखते हैं।

उन्होंने कहा, युवाओं में बहुत अधिक क्षमता होती है। अगर हम समग्र रूप से मानवता के साथ पहचान करने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकें तो दुनिया पर इसका प्रभाव जबरदस्त होगा।

उन्होंने आगे कहा, यदि दुनिया का नेतृत्व युवाओं द्वारा होता तो यह एक बेहतर जगह होती। युवा अधिक जिंदादिल, ऊर्जावान और आदर्शवादी होते हैं।

इस बीच, ईशा फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाकर बिग एफएम की तरफ से एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम अनलॉकिंग पॉजिटिविटी है। इसे 10 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रसारित किया जाएगा, जिसमें पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता योगी इंसान के व्यक्तिगत, भावनात्मक और मानसिक जीवन से संबंधित विषयों पर बात करेंगे।

वह जारी महामारी, प्रेम और संबंध, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और देशभक्ति सहित और भी कई विषयों पर बात करेंगे।

Created On :   7 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story