सामाजिक अनैतिकता की गहराई एक्सप्लोर करती पाताल लोक : जयदीप अहलावत
मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। अभिनेता जयदीप अहलावत अपनी आगामी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि एक ऐसी सीरीज का हिस्सा होना शानदार है, जो इस अनैतिक समय के काले पक्ष को सामने लाने से नहीं कतराती है।
सीरीज में वह हाथीराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं, जो एक पुलिस अधिकारी है। दिल्ली के इस पुलिस अधिकारी को हाई प्रोफाइल केस की जांच सौंपी जाती है।
इस बारे में जयदीप ने कहा, एक ऐसी सीरीज का हिस्सा बनना जो इस अनैतिक समय के काले पक्ष को बाहर लाने से नहीं भागती है, मेरे लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने आगे कहा, हाथीराम किसी भी अन्य आम व्यक्ति की तरह है जो हर क्षेत्र में हतोत्साहित होता है और अपने वरिष्ठों, अपने परिवार और सबसे अधिक लोगों की नजरों में अपनी योग्यता साबित करना चाहता है। पाताल लोक मानव और सामाजिक अनैतिकता की गहराई की पड़ताल करता है। इसकी कहानी काफी मनोरम है।
Created On :   11 May 2020 8:30 PM IST