इस शख्स ने बाइक से जो कर दिखाया,वो देख चौंक जाऐंगे आप
टीम डिजिटल,नई दिल्ली. जुगाड़ का जिक्र होते ही दुनिया भर के लोगों के जेहन में भारत का नाम आता है. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कहेंगे कि इन्होंने तो जुगाड़ के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. इस वीडियो में मोटरसाइकिल (बाइक) की मदद से एक शख्स बाल धो रहा है और उसी से उसे सुखा भी रहा है.
वीडियो में एक युवक बाइक को स्टैंड पर खड़ी करके स्टॉर्ट किए हुए है. बाइक के पिछले पहिए के नीचे पानी से भरा बर्तन रखा हुआ है. युवक बाइक का एस्केलेटर तो दबाता है, लेकिन वह गियर नहीं बदलता है, जिसके चलते बाइक अपनी जगह पर खड़ी है लेकिन उसका पहिया घुम रहा है. पीछे एक शख्स लेटा हुआ है. बाइक का पहिया घुमने से बर्तन में रखा पानी उस शख्स के बालों पर जा रहा है. दोनों का साथी तीसरा युवक बालों को सुखाने में बाइक की सहायता से उनकी मदद कर रहा है.
Created On :   13 Jun 2017 2:08 PM IST