श्रीदेवी की लाइफ पर बनेगी बायोपिक, ये एक्ट्रेस निभा सकती है रोल

Hansal mehta announce biopic on sridevi, this actress can play role
श्रीदेवी की लाइफ पर बनेगी बायोपिक, ये एक्ट्रेस निभा सकती है रोल
श्रीदेवी की लाइफ पर बनेगी बायोपिक, ये एक्ट्रेस निभा सकती है रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी के निधन के बाद अब उनकी लाइफ पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा कर दी गई है। जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता श्रीदेवी के किरदार को फिल्म के रूप में पेश करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर हंसल मेहता श्रीदेवी के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे इसको लेकर वो श्रीदेवी को अप्रोच ही करने वाले थे, लेकिन उससे पहले दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। हंसल को इस बात का हमेशा अफ़सोस रहेगा कि वो श्रीदेवी के साथ फिल्म नहीं बना पाए।

 


 

 

विद्या बालन से अप्रोच करेंगे हंसल

अब ऐसे में खबरे हैं कि हंसल ने दिग्गज अदाकारा के अचानक निधन की वजह से उनके संग तो फिल्म नहीं बना पाए, लेकिन वे उनके जीवन पर फिल्म बना सकते हैं। इसके लिए वे एक्ट्रेस विद्या बालन को ले सकते हैं। खबरे हैं कि वो जल्द ही विद्या को अप्रोच कर सकते हैं। वैसे विद्या हाल ही में फिल्म तुम्हारी सुलु में  उनके गाने ‘हवा-हवाई’ को बड़े पर्दे पर उतारती हुई नजर आई थीं। हंसल मेहता ने कहा है कि श्रीदेवी जैसा कलाकार दूसरा नहीं हो सकता। उनके जीवन पर फिल्म बनाने की योजना है और इसके लिए दिमाग में सिर्फ विद्या बालन का नाम आ रहा है।

 

 

ओमेर्टा के प्रमोशन में बिजी हैं हंसल


हंसल मेहता इन दिनों अपनी फिल्म ओमेर्टा का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव एक आतंकवादी की भूमिका में हैं। अब देखना ये है कि विद्या इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार होती हैं या नहीं। ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी गंभीर फिल्में बनाने वाले हंसल कहते हैं, ‘‘ हम फिल्में बनाते हैं क्योंकि हम खुद को चुनौती देना चाहते हैं। हम चुनौतीपूर्ण कहानियां चुनते हैं....यही फिल्म बनाने का मजा है।’’


बता दें कि 24  फरवरी की रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं। उन्होंने अपने कर‍ियर में श्रीदेवी ने 72 ह‍िंदी फ‍िल्‍मों के अलावा करीब तम‍िल, मलयालम भाषा की कुल 300 फ‍िल्‍मों में काम क‍िया था।

Created On :   19 March 2018 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story