बैड बॉय बिलियनेयर्स फैसले पर हंसल मेहता बोले, यह देश सच्ची कहानियों के लिए नहीं
- बैड बॉय बिलियनेयर्स फैसले पर हंसल मेहता बोले
- यह देश सच्ची कहानियों के लिए नहीं
मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता हंसल मेहता को लगता है कि फिल्म निर्माताओं के लिए भारत में सच्ची कहानियां बताने के लिए कोई जगह नहीं है।
हंसल ने ट्वीट किया, आप वहां जाते हैं। यह देश सच्ची कहानियों के लिए नहीं है। प्रिय नेटफ्लिक्स कृपया इस उल्लंघन से लड़ें। हम सभी को सच्ची कहानियों को बताने की कोशिश करनी चाहिए। इन कहानियों को बताया जाना चाहिए। यहां किसी में भी आवश्यक लड़ाई के लिए कोई साहस नहीं है।
दरअसल नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनेयर्स पर रोक के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी। हंसल मेहता ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नाराजगी जताई है।
सुप्रीम कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बैड बॉय बिलेनियर में सुब्रत राय का नाम इस्तेमाल ना करने के बिहार की एक अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है। शीर्ष अदालत ने नेटफ्लिक्स को निचली अदालत के वेब सीरीज बैड बॉय बिलेनियर से जुड़े फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट जाने को कहा।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने बिहार की अररिया अदालत द्वारा पारित आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसे अपनी आगामी वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनेयर्स में सुब्रत रॉय के नाम का उपयोग करने से रोक दिया था। यह सीरीज बुधवार को भारत में रिलीज होनी थी।
हंसल ने इसके अलावा बॉलीवुड का बचाव करते हुए भी कई ट्वीट्स किए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड पर निशाना साधा था। उन्होंने बीते दिनों दावा किया था कि वो इस मुद्दे पर काफी कुछ जानती हैं।
कंगना ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इसी बीच फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बॉलीवुड पर लगे ड्रग्स डीलिंग मामले को नाकारा है।
एकेके/एसजीके
Created On :   2 Sept 2020 11:00 PM IST