Birthday Spl: चुपके से मंदिर में नीलम ने गोविंदा से रचाई थी शादी, इसलिए टूटा रिश्ता..

Happy birthday actress neelam kothari and govinda affair story
Birthday Spl: चुपके से मंदिर में नीलम ने गोविंदा से रचाई थी शादी, इसलिए टूटा रिश्ता..
Birthday Spl: चुपके से मंदिर में नीलम ने गोविंदा से रचाई थी शादी, इसलिए टूटा रिश्ता..

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में 90 के दशक में एक अभिनेत्री नीलम को तो आपने देखा ही होगा। वहीं नीलम जिनकी गोविंदा और सलमान खान के साथ खूब जोड़ी जमती थी। एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज 49 बरस की हो गईं हैं। नीलम आज भी मुंबई में ही रहती हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया है। नीलम का जन्म 9 नवंबर 1968 को हांगकांग में हुआ था। नीलम एक बिजनेस फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। नीलम काफी समय तक बैंकॉक में रही हैं। नीलम ने 1984 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नीलम डांस और पियानो बजाने की कला में माहिर हैं।

ऐसे मिला था पहली फिल्म का ऑफर


बता दें कि नीलम एक बार मुंबई घूमने आईं थीं, तब उन्हें निर्देशक रमेश बहल ने देखते ही फिल्म "जवानी" का ऑफर दे दिया था। इसके बाद गोविंदा के साथ "हत्या", "खुदगर्ज" में काम किया। नीलम ने "लव 86", "दो कैदी", "अफसाना प्यार का", "इल्जाम", "सिंदूर", "एक लड़का एक लड़की" समेत बॉलीवुड की करीब 45 फिल्मों में काम किया है।


गोविंदा के साथ रहा लंबा अफेयर

नीलम की जोड़ी दर्शकों को गोविंदा के साथ खूब पसंद की गई। काफी समय तक नीलम और गोविंदा के अफेयर की भी खूब खबरें भी चर्चा में रहीं। उन दिनों गोविंदा की मां और पत्नी सुनीता यह नहीं चाहती थी कि गोविंदा नीलम के साथ किसी फिल्म में काम करें, लेकिन गोविंदा एक के बाद एक नीलम के साथ ही फिल्में कर रहे थे। दोनों ने करीब 10 से ज्यादा फिल्मों में साथ में काम किया है। कुछ समय बाद परिवार और मां की खातिर गोविंदा ने नीलम के साथ फिल्में करनी छोड़ दी, जिससे नीलम के फिल्मी करियर पर भी असर पड़ने लगा।

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुद इस बात को कबूला कि उन्होंने एक मंदिर में नीलम के साथ चोरी छि‍पे शादी रचाई थी। इसके बाद वे सलमान खान की फिल्मों में दिखाई देने लगी। गोविंदा के साथ चले लंबे अफेयर के बाद नीलम का नाम बॉबी देओल के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन धर्मेंद्र यह नहीं चाहते थे कि किसी एक्ट्रेस से बॉबी की शादी हो इसलिए बॉबी ने नीलम से अपना रिश्ता तोड़ लिया।

 
एक्टर समीर सोनी से की दूसरी शादी

2001 में नीलम "कसम" फ़िल्म में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। नीलम के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी दो शादियां हुईं हैं। पहले पति यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से अलग होने के बाद उन्होंने चर्चित टीवी अभिनेता समीर सोनी से साल 2011 में दूसरी शादी कर ली। नीलम अब ज्वैलरी डिजाइनिंग का काम करती हैं।

दोनों ने एक बेटी भी गोद ली है जिसका नाम अहाना है। वैसे तो नीलम अपने दूसरे पति समीर के साथ खुश हैं, लेकिन कुछ समय पहले इस कपल को लेकर अनबन की खबरें सामने आईं थीं। जिसका कारण था कि समीर का एक वेब सीरीज के लिए इंटीमेट सीन देना। इस बात से नीलम काफी खफा थीं।  

नीलम अब फिल्मों में तो काम नहीं करती, लेकिन बॉलीवुड की पार्टियों में वे जाती रहती हैं। खासतौर पर सलमान खान की हर पार्टी में नीलम देखीं जाती है। नीलम "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के समय काले हिरण के विवाद की वजह से सलमान और फ़िल्म के तमाम स्टारकास्ट के साथ भी काफी चर्चा में रही हैं। नीलम इन दिनों  "नीलम ज्वेल्स" नाम से कंपनी चला रही हैं।

Created On :   9 Nov 2017 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story