'शोले' के डायरेक्टर को घर बुला पहचाने से किया इंकार, पढे़ं 'किशोर' के मस्ती भरे किस्से

Happy Birthday Kishore Kumar, read here kishore daas funny facts
'शोले' के डायरेक्टर को घर बुला पहचाने से किया इंकार, पढे़ं 'किशोर' के मस्ती भरे किस्से
'शोले' के डायरेक्टर को घर बुला पहचाने से किया इंकार, पढे़ं 'किशोर' के मस्ती भरे किस्से

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किशोर कुमार, जो सिर्फ सिंगर ही नहीं थे एक बेहतरीन एक्टर भी थे। उन्होंने बचपन से कभी सिंगर बनने के बारे में सोचा था लेकिन म्यूजिक उनकी रग-रग में बसा था। आज 4 अगस्त को उनके जन्म दिवस पर हम किशोर दा से जुडे़ हुए रोचक किस्सों के बारे में बता रहे हैं...

- किशोर कुमार मध्यप्रदेश खंडवा जिले के निवासी थे। यहां उनका पैतृक निवास अब भी बना हुआ है। जिसे देखने के लिए लोग आते हैं। यहां किशोर के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

- इंदौर क्रिश्चियन काॅलेज में पढ़ाई के दौरान वे अक्सर उधार नाश्ता किया करते थे और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए बेहतरीन धुन बजाते थे। एक बार उन्होंने प्लेट, गिलास और चम्मच बजाते हुए एक धुन बना डाली। जिसका बाद में एक फिल्म में भी इस्तेमाल किया गया। 

- जब किशोर दा ने सत्यजीत रे का नाम पहली बार सुना तो वे भाग खडे़ हुए थे। शुरूआत में उन्हें एक्टिंग से डर लगता था। 

- फिल्म जगत के सभी कलाकारों, गायकों से उनके अच्छे ताल्लुक थे। लता मंगेशकर उन्हें भाई मानतीं थीं। सचिन देव राॅय ने किशोर के कॅरियर को नई दिशा दी। वहीं मन्ना डे और किशोर की खूब बनती थी। 

- किशोर फिल्म के सेट पर ही मस्ती करने लगते थे। कई बार डायरेक्टर भी उनकी मस्ती को देखकर शूटिंग कैंसिल कर देते और उनके साथ ही मसखरी में लग जाते। 

- किशोर के मनमौजीपने के कई किस्से हैं। उन्होंने एक बार शोले के निर्माता जीपी सिप्पी को घर बुलाकार पहचानने से इनकार कर दिया था। आनंद के लिए साइन करने आए हृषिकेश मुखर्जी को तो उनके चौकीदार ने बंगले के बाहर से भगा दिया था। 

- एक बार वह एक निर्माता के सेट पर चेहरे पर आधा मेकअप करके पहुंच गए थे। पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, आधी फीस आधा मेकअप। एक फाइनेंसर को अलमारी में बंद कर ताला लगा दिया था। किशोर अपनी इन हरकतों पर कहते थे कि वह पागल बनकर लोगों का मजा लेते हैं।

- किशोर अपनी लाइफ में बेहद फनी एक्टिंग करते थे। कहा जाता है कि उनकी तीसरी पत्नी योगिता बाली ने मिथुन से शादी के लिए उन्हें छोड़ दिया था। उन्होंने कुल चार शादियां की थीं। 

- किशोर के बेटे अमित कुमार कहते हैं कि उनके पिता को हॉलीवुड की फ़िल्में देखना बहुत पसंद था। एक बार वो अमरीका गए तो आठ हज़ार डॉलर की फ़िल्मों के कैसेट ख़रीद कर लाए।

Created On :   4 Aug 2017 2:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story