सेल्स गर्ल से बनीं एक्ट्रेस, पानी में हाथ डालकर मगरमच्छ को निकाला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 26 जुलाई को आप अपना जन्मदिन बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ मनाते हैं। मुग्धा गोडसे बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ साथ पूर्व मिस इंडिया भी हैं।मुग्धा एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। उनकी लाइफ स्ट्रगल से भरी है। उन का जन्म 26 जुलाई 1982 को बेहद ही निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। मुग्धा ने बहुत कम उम्र में घर के जीवन-यापन के लिए काम करना शुरू कर दिया था। कम ही लोग जानते हैं कि मुग्धा कभी पेट्रोल पंप पर सेल्सगर्ल का काम करती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात बताई थी।
मुग्धा को 2002 में अपनी पहली सफलता ग्लेडरेग्स मेगा मॉडल हंट (Gladrags Mega Model Hunt) जीत कर मिली। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर राहुल देव और उनके लव रिलेशन की बात भी सामने आई थी।
2002 में ही उन्हें बेस्ट मॉडल और मिड इंडिया में नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीता। 2004 में मुग्धा फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेमी-फाइनलिस्ट भी रहीं।
मुग्धा गोडसे टीवी सीरीज का फियर फैक्टर शो भी कर चुकीं हैं। जिसमे उनका सबसे खतरनाक स्टंट था, पानी में से मगरमच्छ को निकालना। और वह इस टास्क में विजयी भी हुईं थीं। मुग्धा ने अब तक कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।
Created On :   26 July 2017 8:29 AM IST