B'Day: 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं आमिर खान की ऑनस्क्रीन पत्नी, 'कहानी घर-घर की' से मिली पहचान 

Happy Birthday Sakshi Tanwar: know some facts about her life 
B'Day: 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं आमिर खान की ऑनस्क्रीन पत्नी, 'कहानी घर-घर की' से मिली पहचान 
B'Day: 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं आमिर खान की ऑनस्क्रीन पत्नी, 'कहानी घर-घर की' से मिली पहचान 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर आज 48वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। साक्षी ने शादी नहीं की है, लेकिन वह एक बच्ची की मां है। साक्षी को एकता कपूर के टीवी शो "कहानी घर-घर की" से पहचान मिली। इसके बाद शो "बड़े अच्छे लगते हैं" और आमिर खान की फिल्म "दंगल" में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के किरदार में लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया।  

 48 वर्षीय साक्षी तंवर एक हेडस्ट्रॉन्ग लेडी हैं, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए जानी जाती हैं। अपनी खुशी से वह अभी तक सिंगल हैं। दंगल एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2018 में मातृत्व को गले लगा लिया, जब उन्होंने एक नौ महीने की बच्ची को गोद लिया और उसका नाम दित्या रखा, जो देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है।  

एकता कपूर ने साक्षी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "हैप्पी बडे सोक्सीईई! 16 अगस्त 2019 को ली गई यह तस्वीर हमारी दोस्ती की ऐतिहासिक तस्वीर है!  मैं तुम्हारी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही व्यक्तिव की कायल हूं। 

 

 

Created On :   12 Jan 2021 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story