#happybirthday, राजकुमार राव ने मनाया अपना 33वां बर्थडे

#happybirthday,actor Rajkumar celebrating his 33rd birthday
#happybirthday, राजकुमार राव ने मनाया अपना 33वां बर्थडे
#happybirthday, राजकुमार राव ने मनाया अपना 33वां बर्थडे

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राजकुमार राव...बॉलीवुड का नया चेहरा हैं लकिन बहुत जल्दी ही उन्होंने अपनी जगह बना ली है। राजकुमार की गिनती आज के एक्टर्स में से सबसे फाइनेस्ट एक्टर्स में की जाती है। राजकुमार का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुरुग्राम में हुआ। 

उनका असली नाम राजकुमार यादव है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मां की सलाह के बाद उन्होंने नाम से यादव हटाकर राव जोड़ लिया था।

राजकुमार की हाल ही में कुछ फिल्में भी रिलीज हुई हैं जिसमें बरेली की बर्फी, राब्ता, रिलीज में राजकुमार राव के एक्टिंग की सभी ने दिल खोलकर तारीफ़ की थी। इस फिल्म में उन्होंने 324 साल के व्यक्ति का गिरदार निभाया था। उनके इस रूप को देख सभी हैरत में पड़ गए थे। 

थिएटर में करते थे काम

वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "बरेली की बर्फी" में भी उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। अभिनेता राजकुमार राव जिन्होंने थिएटर के साथ-साथ एक्टिंग का कोर्स भी किया है। 

फिल्म "लव सेक्स और धोखा" के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। राजकुमार राव को फिल्म "शाहिद" के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म ट्रैप्ड, अलीगढ़, बहन होगी तेरी, क्वीन, सिटीलाइट, शाहिद, काई पो छे, हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है। इनमें से चाहे कोई फिल्म हिट हुई हो यी फ्लॉप लेकिन राजकुमार की एक्टिंग हमेशा हिट रही है। 

नेशनल अवार्ड कर चुके हैं अपने नाम

बहुत कम लोगों इस बात को जानते हैं कि अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने और फिल्म क्रिटिक्स की तारीफ पाने वाले इस अभिनेता को शुरुआत में कोई काम देने को तैयार नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संघर्ष के शुरुआती दिनों में कास्टिंग डायरेक्टर्स ने राव को खारिज कर दिया था। कुछ ने तो यहां तक कहा कि आपका चेहरा हिंदी फिल्मों में हीरो लायक नहीं है।

आपको बता दें कि, हाल ही में राजकुमार की अगली फिल्म न्यूटन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही उनकी एक्टिंग की तारीफ़ की जा रही है। वहीं खबरें है कि राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म "फन्ने खां" में अपने से 10 साल बड़ी एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खां बेल्जियम की फिल्म Everybody"s Famous! का हिन्दी एडेप्टेशन है। ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में मोमिनेट हो चुकी है।
 

Created On :   31 Aug 2017 4:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story