happybirthday#sridevi 54 की हुई 'चांदनी'

Happybirthday#sridevi turns 54
happybirthday#sridevi 54 की हुई 'चांदनी'
happybirthday#sridevi 54 की हुई 'चांदनी'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म "चांदनी" से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचने वाली खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी आज 54 साल की हो गईं हैं। दो बेटियों की मां श्रीदेवी आज भी उतनी ही खूबसूरत लगतीं हैं, जैसे पहले लगा करतीं थीं। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया। बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म सोलहवां साल (1978) थी। लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म "हिम्मतवाला" से मिली। उन्होंने सदमा, नागिन, निगाहें, मिस्टर इंडिया, चालबाज़, लम्हें, खुदा गवाह और जुदाई जैसी हिट फिल्में दी हैं। हिंदी सिनेमा के साथ उन्होंने तमिल,मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में भी किया हैं। 

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करतीं थीं काम

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडू के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। उन्होंने तमिल फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। उसके बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दक्षिण भारतीय सिनेमा की बहुत सी फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत "मंदरू मुदिची" से की। हालांकि, 1977 में रिलीज हुई तमिल फिल्म "16 भयानिथनिले" के बाद उन्हें एक स्टार एक्ट्रेस बन गईं। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

दो दश्कों तक किया फैंस के दिलों पर राज

अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के दम पर उन्होंने 80 और 90 के दशक में फैंस के दिल पर राज किया। श्रीदेवी की खूबसूरती के साथ-साथ उनके डांसिंग स्किल के भी लोग दीवाने थे। जिस फिल्म में श्रीदेवी होती थीं, उसमें उनका एक गाना ऐसा जरूर होता था जिसमें श्रीदेवी अपने डांस के जलवे बिखरती नजर आती थीं। 

शादी से पहले हुईं थीं प्रेग्नेंट 

प्रोड्यूसर बोनी कपूर से नजदीकियों के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान बोनी और श्रीदेवी काफी करीब आ गए थे। कहा जाता है कि वो उस दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में बोनी और श्रीदेवी ने शादी करली। श्रीदेवी अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बात को स्वीकारा है।

2012 में की फिल्मों में वापसी

1996 में बेटी जाह्नवी के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मो से दूरियां  बना लीं। हांलांकि उन्होंने कुछ टीवी शोज में काम किया। लेकिन 2012 में उन्होंने फिल्म इंग्लिश-विंगलिश से फिल्मों में वापसी की। हाल ही में आई उनकी फिल्म "मॉम" में उनके अभिनय काफी सराहा गया हैं। 

पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गईं

श्रीदेवी ने अपनी फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। साल 2013 में सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। श्रीदेवी अब तक पाँच फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। 
 

Created On :   13 Aug 2017 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story