हरभजन ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, देखकर आपके भी निकल आएंगे आंसू

Harbhajan Posted an Emotional Video, you also get tears in your eyes
हरभजन ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, देखकर आपके भी निकल आएंगे आंसू
हरभजन ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, देखकर आपके भी निकल आएंगे आंसू

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ ना कुछ लिखते या फोटो अपलोड करते ही रहते हैं। वो अक्सर ही अपने कमेंट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इमोशनल, इन्सपायरिंग और फनी ये सभी चीजें उनके ट्वीटर हैंडल पर मिल जाएंगी, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जो बेहद भावुक कर देने वाला है। 

वीडियो में एक दिव्यांक (हैंडीकैप) बच्चा अपने छोटे भाई को रोते हुए देख उसके मुंह में निप्पल रख देता है। इस पर हरभजन भावुक होकर कैप्शन में लिखते हैं कि, "मेरे मुंह में शब्द नहीं है...मैं बस यही कहूंगा कि मैं इनसे कुछ सीख पाऊं...भागवान इनको आशीर्वाद दे।"

Created On :   2 Sept 2017 4:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story