अनदेखी में प्रभावशाली शख्स के किरदार में नजर आएंगे हर्ष छाया

Harsh Chhaya will be seen in the role of an influential person in the overlook
अनदेखी में प्रभावशाली शख्स के किरदार में नजर आएंगे हर्ष छाया
अनदेखी में प्रभावशाली शख्स के किरदार में नजर आएंगे हर्ष छाया

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेता हर्ष छाया का कहना है कि वह क्राइम थ्रिलर अनदेखी में एक प्रभावी शख्स के किरदार में नजर आएंगे।

सत्य घटनाओं पर आधारित इस वेब सीरीज के पहले टीजर में सुंदरवन में हुए एक खून के बारे में दिखाया गया था और अब हाल ही में जारी हुए टीजर में जश्न के माहौल में एक लड़की को गोली मारते हुए दिखाया गया गया है।

हर्ष कहते हैं, अनदेखी के टीजर के जारी होने के बाद से मुझसे यह पूछने के लिए लोगों की कॉल आ रहीं हैं कि क्या मैं शो में विलेन के किरदार में हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आप जो देख रहे हैं, उस पर मत जाइए। शो में दर्शकों के लिए काफी कुछ है। मैं शो में एक प्रभावशाली शख्स के किरदार में हूं।

सोनी लिव के इस शो में दिव्येंदु भट्टाचार्या भी हैं, जो एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे।

आशीष आर.शुक्ला द्वारा निर्देशित इस सीरीज को 10 जुलाई लॉन्च किया जाएगा।

Created On :   26 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story