उत्तराखंड जाकर फाइव स्टार होटल को हर्षवर्धन ने नहीं दी तरजीह

Harshvardhan did not give preference to Five Star Hotel after visiting Uttarakhand
उत्तराखंड जाकर फाइव स्टार होटल को हर्षवर्धन ने नहीं दी तरजीह
उत्तराखंड जाकर फाइव स्टार होटल को हर्षवर्धन ने नहीं दी तरजीह
हाईलाइट
  • उत्तराखंड जाकर फाइव स्टार होटल को हर्षवर्धन ने नहीं दी तरजीह

देहरादून, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन राणे फिलहाल उत्तराखंड में अपनी आगामी फिल्म हसीन दिलरुबा की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस दौरान वह जितना संभव हो सके स्थानीय संस्कृति और जगहों को जानने व देखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि हर्षवर्धन इस जगह फाइव स्टार होटल में ठहरने के बजाय एक स्थानीय निवास में ठहरे हुए हैं।

एक सूत्र के मुताबिक, जिस जगह शूटिंग हो रही है, वहां से होटल 45 मिनट की दूरी पर स्थित है और इस फिल्म में एक रिवर राफ्टर का किरदार निभाने वाले हर्षवर्धन समय की बचत कर उस वक्त का उपयोग जिम में करना जरूरी समझते हैं।

हर्षवर्धन ने इस बारे में कहा, यह सच है। शूटिंग के दौरान जो भी समय मिलता है उसका उपयोग मैं जिम में करना पसंद करूंगा, न कि कार से फाइव स्टार होटल तक जाने में।

एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल है, जिसमें हर्षवर्धन जिम में कुछ स्थानीय लोगों के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित हसीन दिलरुबा एक मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Created On :   27 Feb 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story