मिल्खा, धोनी के बाद अब अभिनव बिंद्रा पर बनेगी बायोपिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का नाम भी एथलीट मिल्खा सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने जा रहा है। जल्द ही इस खिलाड़ी के जीवन पर भी बायोपिक बनने जा रही है। इस बायोपिक में बॉलीवुड अभिनेता और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर, अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाते हुए परदे पर नज़र आएंगे।
इस बात का खुलासा हर्षवर्धन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अभिनव के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘यह एक बेहद अहम् शुरूआत है, खासतौर से तब जब आपको एक ऐसे व्यक्ति के किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है, जिसने एक वक्त पर पूरे देश को सम्मान दिलाया है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका के साथ न्याय कर पाउंगा। अभिनव एक महान खिलाड़ी हैं और कड़ी मेहनत ही असली टेलैंट है।’
हर्षवर्धन कपूर ने बॉलीवुड में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। आजकल हर्षवर्धन नवी मुंबई स्थित एक शूटिंग एकेडमी में शूटिंग की बारीकियों को सीखने के लिए प्रैक्टिस पर भी जाने लगे हैं, जिससे कि वह परदे पर अपने किरदार को और अधिक जीवंत कर सकें।
आपको बता दें कि 2006 में अभिनव बिंद्रा एयर राइफल निशानेबाजी में विश्व चैंपियन रह चुके हैं। 2008 के ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पर निशाना लगाते हुए भारत के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक लाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। अभिनव को 2009 में भारत सरकार ने खेल के क्षेत्र में अहम् योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
गौरतलब है कि आज के समय हमारे देश में खिलाड़ियों के जीवन पर बायोपिक बनाने का ट्रेंड आम हो चला है। बॉलीवुड में इससे पहले मिल्खा सिंह, एमसी मैरीकॉम, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाडियों के जीवन पर बायोपिक बन चुकी हैं। अभी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधु की बायोपिक्स के अलावा उनके कोच पी.गोपीचंद की बायोपिक पर भी काम चल रहा है।
Created On :   6 Sept 2017 8:52 PM IST