हसीना मान जाएगी सदाबहार फिल्म : करिश्मा कपूर

Hasina will agree to the evergreen film: Karisma Kapoor
हसीना मान जाएगी सदाबहार फिल्म : करिश्मा कपूर
हसीना मान जाएगी सदाबहार फिल्म : करिश्मा कपूर

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने कहा कि साल 1999 में आई फिल्म हसीना मान जाएगी सदाबहार फिल्म है। वहीं इस महीने फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो जाएंगे।

करिश्मा ने कहा, हसीना मान जाएगी फिल्म को 21 साल पूरे हो गए, यह अवास्तविक लगता है। फिल्म सदाबहार है, भले ही इसे आप कॉमेडी के रूप में लें, रोमांस या ड्रामा के रूप में लें। फिल्म ने दर्शकों को कैसे चकित किया था, वह यादें अभी भी ताजा हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं वास्तव में बहुत भावुक महसूस कर रही हूं, मेरे लिए फिल्म बहुत खास है।

इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। फिल्म में संजय दत्त और गोविंदा ने दो शरारती भाइयों का किरदार निभाया था, जिनके कारनामों के ईर्दगिर्द फिल्म बनी थी।

फिल्म में कादर खान, करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर, अरुणा ईरानी और परेश रावल भी दिलचस्प भूमिकाओं में हैं। यह 25 जून को जी बॉलीवुड पर प्रसारित होगा।

Created On :   24 Jun 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story