इस VIDEO को देखकर आपका मन भी कहेगा चल चलें 'प्लूटो'

Have you ever seen a photo or video of the planet Pluto
इस VIDEO को देखकर आपका मन भी कहेगा चल चलें 'प्लूटो'
इस VIDEO को देखकर आपका मन भी कहेगा चल चलें 'प्लूटो'

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। आपने मंगल ग्रह से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो देखी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी प्लूटो ग्रह की कोई फोटो या वीडियो देखे हैं? अगर नहीं, तो अब देखिए 'प्लूटो' ग्रह से जुड़ा ये वीडियो, जिसको देखकर आप भी वहां की खूबसूरती और सुंदरता का अंदाजा लगा सकते हैं। जिसे हम सबसे छोटा प्लानेट कहते हैं, वाकई उसका नजारा बहुत ही अद्भत है। 

दरअसल, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने दो वीडियो जारी किए है,जिसमें प्लूटो ग्रह और उसके आसपास का हिस्सा दिख रहा है। इस वीडियो को नासा ने न्यू होरिज़न स्पेसक्राफ्ट और डिजिटल एलीवेशन की मदद से बनाया है। नासा की तरफ से जारी इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्लूटो कितना खूबसूरत ग्रह है। इस वीडियो में प्लूटो की सतह पर बर्फ जमी हुई दिख रही है। इसके अलावा इस ग्रह पर स्थित माउंटेन रैन्ज वोयागेर टैरा और पॉयनियर टैरा भी दिख रहा है, जो टॉरटस डोरसा तक फैला हुआ है। 

 

Created On :   15 July 2017 3:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story