क्या आपने देखी किंग खान की बेटी सुहाना की 'विदआउट मेकअप' पिक?
डिजिटल डेस्क,मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो अपने लुक्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो जब भी पब्लिकली अपियरेंस देती हैं या अपने फोटोज शयर करती हैं, तो वो अपने फैंस पर एक अच्छा इम्प्रेशन जरूर छोड़ती है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं।
सुहाना की विदआउड मेकअप पिक लोगों को काफी पसंद आ रही है। फोटो में वो काउच के सिरहाने बैठी है। मेक अप के बिना भी वो बेदह फ्रेश लग रही हैं।
सुहाना कहती है कि लोगो को लगता है कि स्टार किड्स सिल्वर स्पून लेकर पैदा होते है और उन्हें हर चीज आसानी से मिल जाती है, लेकिन ये सच नहीं है। स्टार किड्स के लिए सक्सेस जरूरी और मुश्किल हो जाती है। क्योंकि उन्हें अपने पेरेंट्स के जरिए सेट किए गए बेंचमार्क को छूना होता है, जो एक मुश्किल काम है।
अपने सुपर स्टार पिता और एक सफल इंटीरियर डिजाइनर मां की तरह ही सुहाना भी उनके नक्शे कदम पर चलकर धीर-धीरे अपने फैंस के दिल में जगह बना रहीं हैं। अपने हर एक अलग फोटो के साथ वो अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहीं हैं।
Created On :   31 Aug 2017 11:25 AM IST