AIB मामला : रणबीर-अर्जुन की सुनवाई टली, अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मंगलवार को भी अश्लील कॉमेडी शो एआईबी के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल व फुहड़ टिप्पणी करने के मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर को कोई राहत नहीं दी। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई टाल दी गई। जस्टिस आरएम सावंत व जस्टिस सारंगत कोतवाल की बेंच के सामने दोनों की याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान अधिवक्ता आदित्य प्रताप ने बेंच को बताया कि अब तक उन्हें इस मामले को लेकर ओएमएल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर याचिका की प्रति नहीं मिली है।
सिंह व कपूर की याचिका भी इस कंपनी की याचिका के साथ सुनवाई के लिए आयी। इस बात को जानने के बाद बेंच ने मामले की सुनवाई 19 जून तक के लिए स्थगित कर दी। सिंह व कपूर ने इस कथित अश्लील कॉमेडी शो को लेकर खुद के खिलाफ पुणे व मुंबई में दर्ज आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Created On :   17 April 2018 7:19 PM IST